सोमवार, 27 नवंबर 2017

Google


Google ?

             Image copyrighted from Google

दोस्तों Google क्या है यह पूछ के मैं Google की बेइज्जती नहीं करना चाहता क्योंकि बच्चे से लेकर बड़े तक आज हर किसी को पता है। कि Google क्या है । अगर हमें किसी चीज का जवाब चाहिए होता तो हम किसी बड़ों से या फिर किताबों में उसका सवाल जवाब ढूंढने में  में लग जाते और इस वजह से हमें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। क्योंकि उस वक्त टेक्नोलॉजी नहीं थी इसलिए हमारा जीवन सरल तो नहीं था।जैसे ही  गूगल का आविष्कार हुआ हमारी जिंदगी बहुत ही आसान बन गई। आज हम एक किसी सवाल का जवाब चाहिए। तो हम जिसे Google ओपन कर लेते हैं और हमें हमारी सारी मुश्किलों का हल मिल जाता है। तो हम तो समझ ही सकते हैं इंसानों ने कितनी जल्दी महज 15 से 20 सालों में एक किताबों से लेकर टेक्नोलॉजी का सफर तय कर लिया यह आज हमारे लिए बहुत बड़ी बात है              


    Image copyrighted from Google

खैर मैं आज आपको Google क्या है इसे किसने बनाया और इसका आविष्कार कब हुआ इसके बाद इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं उम्मीद है आपको मेरी जानकारी पसंद आएगी तो चलिए शुरू करते हैं

    आज से 10 या 15 साल पहले हमें जानकारी इकट्ठा करने में बहुत ही मुश्किल होती थी हालांकि उस समय भी कुछ वेबसाइट थी मगर उनका इस्तेमाल कैसे करना था और किसके लिए करना चाहिए हमें पूरी तरह से पता नहीं था उसी वक्त दो लड़कों ने इस समस्या का हल निकाला और Google को बना डाला गूगल का नाम पढ़ते ही आपको इसका मतलब समझ में आ जाता है जैसे दुनिया का सबसे बड़ा शोधयंत्र है Google में आप कुछ भी सर्च करोगे तो आपको तो वह आपको मिल जाएगा गूगल एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो सर्च इंजन के साथ बिजनेस को भी आगे बढ़ा रही है गूगल के जरिए अब तक बहुत सारे आविष्कार हुए हैं Google का अपना खुद का ब्राउज़र है जो क्रोम के नाम से जाना जाता है अभी आपको यह जानकर हैरानी नहीं होगी कि मैं जो यह ब्लॉक लिख रहा हूं वह भी CHROME  के जरिए ही लिख रहा हूं
                                   
Image copyrighted from Google

जैसे आप इस्तेमाल करते हो Google Drive, Google Adsense , Google का अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे हम Android के नाम से जानते हैं Google इंटरनेट एनालिटिक्स और क्लाउड कंप्यूटर की सेवा देती है इन सभी के जरिए Google अपना इनकम करते हैं इसी के साथ गूगल में रोजगार की संधि को बड़ा  दिया है वैसे तो Google मोबाइल नहीं बनाता था पर 2016 में इसने मोबाइल बनाने में भी अपना हाथ आजमाया और Google Pixel को मांर्केट में उतारा और आप Google मोबाइल बनाए और वह मार्केट में धूम मचा दे ऐसा कभी हो ही नहीं सकता Google के अन्य चीजों की तरह ही पिक्सेल ने भी मार्केट में धूम मचा दी और अगर Google के इनकम के बारे में बात की जाए तो आपके होश उड़ जाएंगे गूगल 1दिनमे 6.5 करोड रुपये  कमाती है
और हर एक सेकंड में 658$ मतलब करीबन 43,000 हजार रूपया 
Google को PHD स्टूडेंट्स ने बनाया था जिनका नाम सर्जरी ब्रेन और लैरी पेज इन दोनों के मेहनत के बदौलत ही Google आज इतने बड़े मुकाम पर आया है यह दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया के छात्र थे सीखने के दौरान ही हो एक दूसरे के साथ मिले थे और एक दूसरे के साथ ही उन्होंने गूगल का शोध यंत्र  निकाला था Google को हकीकत में Googol कहते हैं जो कि एक मैथमेटिकल वर्ल्ड है गूगल का मतलब है एक के पीछे सो जीरो
            
                                          

          Image copyrighted from Google

1988 में ही Google का पहला Doodle  होमपेज बना था लेकिन अब Google 2000 से भी ज्यादा Doodle होमपेज बदलता है 2004 में अप्रैल फूल वाले दिन कंपनी ने Gmail को लांच किया और साथ ही Gmail को स्टोर करने के लिए अच्छा खालसा स्पेस बि दिया  और 2004 -05 मैं एक मैप बनाने वाली कंपनी की होल खरीद ली और आज के वक्त  यही मैप Google मैप के कंपनी से जानी जाती है Google मैप हमें किसी भी तरह का एड्रेस बताता है 2006 में गूगल कंपनी ने YouTube को खरीद लिया जो आज के समय में बहुत ही पॉपुलर और सक्सेस से भरा हुआ है आज न जाने दुनिया में कितने लोग हैं जिन्होंने अपना करियर YouTube से शुरू किया और आज उनका घर YouTube की वजह से ही चलता है YouTube की वजह से आम आदमी बड़ा सेलिब्रिटी बन गया है और अब बात आती है Google के सबसे बढ़िया और अच्छे प्रोडक्ट के बारे में जो है Google ने 2007 में खरीदा था उसका नाम है Android जो आज हर किसी के मोबाइल में  आपको देखने को मिलेगा Android एक ऑपरेटिंग सिस्टम है 2008 में YouTube में क्रोम को खरीद लिया जो आज दुनिया का सबसे पॉपुलर ब्राउज़र है 2011 में लैरी पेज गूगल के नए सीईओ बने 2012 में एंड्रॉयड 4.1 का jelly bean अपडेट आया और साथी Google Nexus 7 tablet को लॉन्च किया 2012 में Google वॉइस सर्च की शुरुआत की गई अबे यह Google का असिस्टेंट बन चुका है 2016 में Google होम की शुरुआत की जिससे आप घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चला सके साथ ही कुछ सवालों का जवाब भी जान सके 2017 में Google के Google i/o मे Google.a i को launch किया जहां पर आपको Google AI tools मिलेगे


         Image copyrighted from Google



                       तो दोस्तों आज की है जानकारी Google के बारे में थी उम्मीद है आप को यह जानकारी अच्छी लगी होगी और यह आपके किसी काम भी आ जाएगी तो दोस्तों मुझे जितना पता था उतना तो मैंने आपको बता दिया और आगे की ऐसी कुछ खबरों के अपडेट के लिए आप मुझसे    जुडे रह सकते 
                                Thank you











  

2 टिप्‍पणियां:

लो आ गया कार्बन K9 Music 4G स्मार्टफोन, Comio C1 से कडी टक्कर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)।  घरेलु स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन Karbonn K9 Music 4G मार्केट में लॉन्च किया है। जो लो...