गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

Android पर उपलब्ध हुई यह धाकड रेसिंग गेम्स( 2018)

     

 आज की भागदौड़ की जिंदगी में इंसान तनाव कम करने के लिए कुछ ना कुछ चीजों की जरूरत होती है। और इसी में से एक चीज़ है गेम्स।  आज गेम्स की दीवानगी इंसान के दिलो-दिमाग पर छाई हुई है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक आज हर कोई गेम का दीवाना हुआ है। इसी वजह से जो कंपनियां गेम बनाती है उनके मुनाफे में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है। और अगर बात हो भारत देश की तो यहा पर गेम खेलने वाले लोगों में रेसिंग गेम का प्रचलन धीरे धीरे बढ़ रहा है। एंड्रॉयड फोंन पर लोग नए-नए रेसिंग गेम्स खेल कर तनाव से मुक्ति पा रहा है।  रेसिंग गेम्स की लोकप्रियता ज्यादातर युवाओं के बीच बढ़ रही है। आज भारत में गेम्स का प्रयोग इतना बढ़ा हुआ है कि अगर कोई गेम खेलते वक्त हमें कॉइंस चाहिए होते हैं या फिर लेवल को आगे बढ़ाना होता है तो हमें भुगतान के लिए पूछा जाता है और हम बिना सोचे समझे वह भुगतान कर देते हैं। लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे रेसिंग गेम के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमें हमें नहीं भुगतान करना पड़ता है और हम उस गेम का पूरी तरह से लाभ उठा सकते है। और मार्किट में ऐसे कई गेम्स उपलब्ध भी हैं, जिन्हें खेलने के लिये आपको किसी भी तरह का भुगतान करने की जरुरत नहीं है. हम यहां ऐसे ही रेसिंग गेम्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड कर आसानी से खेल सकते हैं और आपको इसके लिये आपको किसी प्रकार के पेमेंट करने की जरुरत भी नहीं होगी.
Bike Attack Race (Stunt Rider)

अगर आप रोड रैश जैसी गेम्स का अनुभव अपने मोबाइल पर करना चाहते हो तो आपको बाइक बाइक स्टंट रेस जरूर डाउनलोड करनी चाहिए। दोस्तों यह गेम बिल्कुल भी फ्री है इस गेम में रेसिंग के साथ-साथ आप अपने दुश्मनों पर भी हमला बोल सकते हैं।
Racing in Car
किस गेम को बेहद ही खास माना जाता है क्योंकि जब आप एक गेम खेलते हो तो आपको ऐसा लगता है कि जैसे आप सचमुच की ड्राइविंग कर रहे हो साथी इस गेम का ग्राफिक्स भी बहुत बढ़िया है। इस गेम का ग्राफिक्स ही इसे रियल बनाता है। मेरे राय में आपको इस गेम का एक बार जरूर आनंद उठाना चाहिए।
Traffic Rider
  यह गेम आपको प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा और साथ ही यह खेलने में भी बहुत आसान है। इस गेम में आपको दूसरी गाड़ियों से बचकर आगे निकलना होता है। इस गेम के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ता।
Racing on Bike
अगर आप बाइक रेसिंग के शौकीन है तो यह गेम आपके लिए परफेक्ट हैै। इस गेम में आपको रोमांचक भरा सफर दिया गया है। जिसकी पहाड़ी इलाके बड़े-बड़े खंबे और लकड़ी या जैसे दी हुई है। इस गेम पर है ज्यो ग्राफिक हे  उसी के लोग दीवाने हैं।
Asphalt 8 : Airborne 
यह गेम जब आई थी तब से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ था। इस गेम का ग्राफिक्स अच्छा तो है साथ में इसमें एक बड़ी खूबी है जो कि इसमें कार कलेक्शन बहुत ज्यादा है हम इनमें से कोई भी कार का यूज कर सकते हैं। इस गेम में एडवेंचर को ज्यादा महत्व दिया गया है। गेम में कारों की टक्कर जंप और विस्फोट जैसी चीजें दी गई है जिससे खेलने वालों को काफी अच्छा महसूस होता है।
Real Racing 3
यह एक हाई क्वालिटी गेम है। इस गेम को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। इस गेम में दिखाने जाने वाली कारे वास्तविक दुनिया से संबंध रखती है। इसके डिजाइन में भारी मात्रा में काम किया गया है।
CSR Racing Classic

CSR Racing Classic गेम पुरानी कारों पर आधारित बनाई गई है। जिसमें आप पुरानी गाड़ियां मॉडिफाइड करके उन्हें चलाने का आनंद भी उठा सकते हैं। यह गेम इतनी आसान है कि इसे नए युजर काफी आसानी से खेल सकते हैं।
Need For Speed : No Limit
यह गेम पूरी दुनिया में सबसे पोपुलर गेमों में से एक है। अगर  इसके डाउनलोड की बात की जाए तो प्ले स्टोर पर इसके 50 million से भी ज्यादा डाउनलोड है। और साथ ही रेटिंग के मामलों में यह गेम अन्य गेमो से काफी आगे है। 5 में से इस गेम को 4.4 की रेटिंग दी गई है। जब यह गेम मार्केट में आई थी तब इस गेम का Craze लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था
City Racing 3D
इस गेम का नाम सुनकर ही आपको पता चल जाएगा कि यह गेम कितने खास है क्योंकि इस गेम के सारे राज इसके नाम में ही छुपे हुए हैं। इस गेम को खेलते वक्त आप को पूरी तरह 3D का आनंद मिलेगा। इस गेम में आपको अलग-अलग कंट्री उपलब्ध की गई है जैसे जैसे आप एक एक  लेवल आगे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपको अलग-अलग कंट्री आ उपलब्ध होती जाती है।
Crazy For Speed
यह गेम पूरी तरह से स्पीड पर आधारित गेम है। यह पहली ऐसी गेम है जिसमें आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा जैसे की कारों की टक्कर आपस में होना। इस गेम का बैकग्राउंड साउंड बेहद ही अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। इस गेम का ग्राफिक्स काफी इंप्रेसिव है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लो आ गया कार्बन K9 Music 4G स्मार्टफोन, Comio C1 से कडी टक्कर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)।  घरेलु स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन Karbonn K9 Music 4G मार्केट में लॉन्च किया है। जो लो...