रविवार, 26 नवंबर 2017

RAM के बारे मे

                              RAM   के बारे में
Image copyrighted from Google

दोस्तों RAM के बारे में आप सब ने सुना तो होगा|
यह तो आज कल आम बात हो गई है 
लेकिन दोस्तो बहुत ऐसे लोग है जिन्हे  RAM के बारे में कुछ भी पता नहीं है| 

तो चलिए आज मैं आपको RAM के बारे में कुछ खास चीजें बताता हूं|RAM  क्या है और यह कार्य कैसे करता है. 
दोस्तो आप कभी भी मोबाइल या  कंप्यूटर खरीदने जाते हो तो पूछते होंगे कि RAM  कितने GB का है। क्योंकि हम सोचते हैं कि RAM   जितना ज्यादा होगा उतना ही आपका का मोबाइल तेज होगा जी यह बात तो सच है
                                       
Image copyrighted from Google

 Random Access Memory यह रेम का फुल फॉर्म है साथ ही इसे Direct Access Memory भी कहा जाता है सेकेंडरी मोबाइल कि तुलना में
यह Memory  ज्यादातर Computer में कम Size में
 रहती  है| 
जैसे आप के मोबाइल में 1GB,2GB,3GB,4GB के तुलना में रहती है
तो अब सवाल आता है कि RAM क्या काम करता है तो जब भी आप अपने मोबाइल में गेम खेलते हो बहुत सारे एप्लीकेशन डाउनलोड करते हो और वीडियो एडिटिंग वगैरा भी करते हो तो आप को Space की जरूरत पड़ती है तो यह Space RAM ही आपको देता है
और एक आसान सी भाषा में आपको समझाता हूं मान लीजिए अगर आप को फुटबॉल खेलना है तो आप घर में नहीं खेलोगे उसे खेलने के लिए आपको प्ले ग्राउंड में या बाहर ही जाना होगा
तो समझ गए ना RAM  की जरूरत क्यों पड़ती है

RAM क्या करता है जब आपको मूवी देखते हो या फिर High Quality Games खेलते हो यह मूवी या Games आपके कार्ड में रहते हैं CPU क्या करता है मूवी या गेम्स को मेमरी कार्ड से निकालकर उन्हे RAM में Play करता है
जितना ज्यादा आप एप्लीकेशन का यूज करोगे उतना ही ज्यादा  RAM  का USE होगा और आपका मोबाइल या तो SLOW होगा या फिर HANG होगा इसलिए हमेशा RAM   को free रखिए
तो अब आप जान ही गए होंगे की RAM क्या हे

तो अब आपको RAM के properties के बारे में बताएंगे

                         
Image copyrighted from Google

  1] RAM  एक Volatile Memory है और यह ज्यादा
महंगी भी है

2]Secondary Memory की तुलना में इसकी Capacity कम होती है
3]RAM की Speed Secondary Memory से कहीं गुना ज्यादा होती है
4]Program, Aapplication, & Instructions यह सारे इसी Memory में चलते हैं
5] इसको Computer की Working Memory भी कहा जाता है

                   शायद आप मे से बहुत लोगों को पता होगा या फिर नहीं के RAM दो प्रकार होते हैं
               1) Static RAM
               2) Dynanic RAM
       
Static RAM÷Static RAM का मतलब उसके नाम ही छुपा हुआ है Static  का मतलब है स्थिर जब तक इस में बिजली आती रहेगी तब तक इसका DATA स्थिर रहेगा इसको spram  भी कहा जाता है इसका Data स्थिर रहने की वजह से इस बार बार Refresh नहीं करना पड़ता
समान साइज का Data store करने के लिए spram  को Dram से भी ज्यादा चिप्स चाहिए

Dynamic RAM÷ Dynanic RAM को DRAM भी कहा जाता है अगर इसके DATA को बरकरार रखना है तो इसे बार-बार रिफ्रेश करने की ज़रुरत है और यह तभी संभव हो सकता है जब यह मेमरी Refresh Circuit के साथ जोड़ी गई हो Dram को Capacitor और Transistor से बनाया जाता है



Image copyrighted from Google

तो दोस्तों आज मैंने आपको बताया कि  RAM क्या है उम्मीद करता हूं कि आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी होगी और इससे पढ़कर आपको इतना तो समझ में आया होगा कि मोबाइल में RAM का महत्व क्या होता है भारतीय बाजार में ऐसी कई कंपनियां है जो आपको कम से कम दाम में ज्यादा RAM वाली मोबाइल प्रदान कर रही है और मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि जितना ज्यादा हो सके उतना अपने मोबाइल का की RAM free रखने की कोशिश करे Thank you 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लो आ गया कार्बन K9 Music 4G स्मार्टफोन, Comio C1 से कडी टक्कर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)।  घरेलु स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन Karbonn K9 Music 4G मार्केट में लॉन्च किया है। जो लो...