मंगलवार, 28 नवंबर 2017

                  एप्पल की 22 कहानियां

Apple मोबाइल किसी के पहचान का मोहताज नहीं है। पूरी दुनिया में एप्पल ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। Apple बोलते ही हमारे दिमाग सेब नहीं बल्कि Apple मोबाइल आता है। इसे तो आपको पता चल ही गया होगा के एप्पल एक फल या कंपनी नहीं बल्कि एक बहुत ही बड़ा ब्रांड बन गया है।          


Image copyrighted from Google

दुनिया में ऐसा कोई नहीं जो आपके बारे में मैं जानता हूं। Apple तो अपने आप में ही एक बहुत बड़ी शख्सियत है। Apple कंपनी अमेरिका की है। जो खुद सॉफ्टवेयर हार्डवेयर और फोन से जुड़े उत्पादों के लिए विश्व भर में काम करती है।  Steve job  और  Wozniak ने 1975 में एप्पल की नींव रखी थी। और उस समय यह दोनों की उम्र महज 21 से 22 साल के बीच में थी हालाकि एप्पल की शुरुआत 1976 में हुई। दरअसल एप्पल का नाम एप्पल कैसे पड़ा इसके पीछे भी एक मजेदार कहानी है। यूं हुआ है एक इंटरव्यू में  Wozniak ने बताया कि ड्राइविंग के दौरान स्टीव जॉब्स ने उनसे कहा कि उन्हें कंप्यूटर का नाम मिल गया है जो कि एप्पल  रखना चाहिए। Wozniak ने कहा  हमने इसके अलावा दूसरे अन्य विकल्पों को के ऊपर चर्चा की परंतु दूसरा अन्य अच्छा सा नाम हम तलाश नहीं कर पाए। जॉब्स इसके पहले अंटारी कंपनी में काम करते थे और वही पुरानी Apple का नाम सुझा।

Image copyrighted from Google

आज हर आदमी अपनी जिंदगी में एक ख्वाहिश लेकर चलता है। कि वह भी एक दिन Apple फोन खरीदेगा और उसके खातिर वो जी तोड़ मेहनत करता है।आज मैं आपको एप्पल  की कुछ खास बातें बताऊंगा जैसे आप एप्पल की  की स्थापना कब हुई, एप्पल को किसने दुनिया में उतारा और एप्पल के फीचर्स  के बारे में...........
क्या आपको पता है कि 
1]Apple कंपनी की स्थापना अप्रैल फूल के दिन 1976 में हुई थी।
  2]Apple के सबसे पहले लोगों में न्यूटन की तस्वीर थी इतना ही नहीं एप्पल की एक प्रोडक्ट का नाम न्यूटन था। Apple के आने से पहले कंपनी इस प्रोडक्ट का गुणगान करती थी। लेकिन जब से  iPhone मार्केट में आया स्टीव जॉब्स ने 
एप्पल और न्यूटन का रिश्ता खत्म कर दिया।
3]1976 में एप्पल -I कंप्यूटर के कुछ आर्डर मिले थे इन्हें पूरा करने के लिए ना Jones और ना ही  Wozniak के पास पैसे थे।
4] Apple में काम करने वाला हर तीसरा आदमी भारतीय है। शुरुआती दौर में कंपनी को आर्थिक मंदी झेलनी पड़ी लेकिन इसके बाद ऐसी लोकप्रियता हासिल की की आंखें खुली की खुली रह गयी।

5]आज Apple के पूरी दुनिया में लगभग 90 हजार कर्मचारी है।

Image copyrighted from Google
Image copyrighted from Google

6] वैसे आपको बता दूं एप्पल कंपनी हर मिनट में 300,000$ dollar कमाती है।
7] Apple हेड क्वार्टर कर्मचारी हर साल 125,ooo कमाती है।
8] यदि आप iPhone मोबाइल के नजदीक धुम्रपान करते हो तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे मोबाइल की वारंटी कम होती है।
9] एप्पल iPhone के हर विज्ञापन में 9: 41 का समय दिखाया जाता है।
10] आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जो एप्पल  अपना पूरा सिस्टम खुद बनाता है उसने ही अपना एप्पल आइपॉड रेटिना डिस्प्ले Samsung द्वारा बनाया था।
11] Apple का 61% बिजनेस अमेरिका से बाहर होता है यानी प्रॉफिट का एक तिहाई हिस्सा अमेरिका से नहीं बल्कि अन्य बाकी देशों से होता है।
12] इस फोन की लोकप्रियता हम सबको मालूम ही है पर एक बार  हद ही हो गई जब जापान के एक आदमी ने एप्पल सिक्स खरीदने के लिए 7 महीने लाइन लगाई थी।
13] स्टीव जॉब्स को एप्पल आईपैड  का पहला नमूना  दिखाया गया तो उन्होंने इसे एक्वेरियम में डालकर एयर बबल का इस्तेमाल करें साबित करने की कोशिश की कि इसमें अभी भी खाली जगह है।
14] 2014 के पहले 3 महीने में एप्पल ने इतने ज्यादा रुपए कमा लिए कि Google Facebook और Amazon की कमाई भी इसके सामने काफी गुनाह छोटी लगने लगी।
 Image copyrighted from Google
Image copyrighted from Google

15] एप्पल एप्प स्टोर में 80% ऐप्स  ऐसे हैं जो अभी तक डाउनलोड नहीं किए गए हैं।
16] एप्पल मैकबुक की बैटरी आपको बंदूक की गोली से भी बचा  सकती है क्योंकि यह पूरी तरह से वाटर प्रूफ है।
17] 2012 में एप्पल ने 40 मिलियन मोबाइल बेच दिए थे जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा लेकर बन गया।
18] इसका मतलब करीबन 110000 iPhone 1 में दिन  बेचे गए थे यानी 4500 iPhone प्रति घंटे, 76 iPhone प्रति मिनट और 1.6 iPhone प्रति सेकंड में बेचे गए थे इस बात से आपको पता चल ही गया होगा कि दुनिया में आई फोन का Craze कितना है।

19] Apple के ऐप्स दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाते हैं।
20] अकेले एप्पल कंपनी के दम  पर  स्टीव जॉब्स  महज 25 साल की उम्र में है करोड़पति बन गया था।
Image copyrighted from Google
Image copyrighted from Google

21] हाल ही में एप्पल ने अपना नया फोन मार्केट में लाया और फिर क्या Apple का मोबाइल  हे जनाब धूम तो  मचनी  ही है  
22] अगर बात की जाए  एप्पल 8 की  Apple के सभी प्रोडक्ट  एक तरफ और एप्पल 8 एक तरफ तो यही खासियत है एप्पल के फोन की
 तो चलिए दोस्तों अगर बात एप्पल के बारे में है तो आपको हमारी जानकारी अच्छी लगनी ही है और जानकारी के लिए हमे कमेंट करते रहिए और साथ ही देखेंगे कि एप्पल अपना अगला कौन सा प्रोडक्ट है जो मार्केट में लाता है और साथ ही धूम मचाता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लो आ गया कार्बन K9 Music 4G स्मार्टफोन, Comio C1 से कडी टक्कर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)।  घरेलु स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन Karbonn K9 Music 4G मार्केट में लॉन्च किया है। जो लो...